कांवड़ियों की आड़ में चोर गिरोह का पर्दाफाश: मिर्जापुर में 3 फर्जी कांवड़िए गिरफ्तार, एक पर पहले से 6 मुकदमे दर्ज


मिर्जापुर में कांवड़ यात्रा की आड़ में चोरी कर रहे 3 फर्जी कांवड़िए गिरफ्तार, एक आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 6 मुकदमे


मिर्जापुर में कांवड़ यात्रा के नाम पर संगठित चोर गिरोह का खुलासा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सावन की आस्था को धता बताते हुए तीन फर्जी कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये कांवड़ यात्रा में शामिल होने का नाटक करते हुए भोलेभाले श्रद्धालुओं के सामान चोरी करते थे। पुलिस की मुस्तैदी से यह गिरोह बेनकाब हो गया है और इनमें से एक आरोपी पर पहले से ही छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

कलवारी बाजार से शुरू हुआ शक, चोरी की शिकायत बनी सुराग

मामला 27 जुलाई का है, जब अहरौरा थाना क्षेत्र के रामपुर ढबही खोडिया गांव निवासी मोहित कुमार सावन यात्रा के तहत सोनभद्र जिले के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर जा रहे थे। रास्ते में थकान के चलते मोहित कलवारी बाजार में विश्राम कर रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। इस संबंध में मोहित ने मड़ियां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिखाई फुर्ती

शिकायत के आधार पर मड़ियां थाना पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की। बताया गया कि कुछ फर्जी कांवड़िए ऑटो से कलवारी बाजार से गुजर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सरफराज, सुभाष और राजेश कुमार के रूप में हुई। तीनों आरोपी सोनभद्र जिले के निवासी हैं।

एक आरोपी पर छह मुकदमे, पहले भी रह चुका है गिरफ्तार

गिरफ्तार राजेश कुमार का आपराधिक इतिहास पुलिस जांच में सामने आया है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही छह मामले दर्ज हैं। अब तक वह कानून की गिरफ्त से बचता रहा, लेकिन इस बार पुलिस की रणनीति से वो पकड़ा गया।

वेशभूषा से धोखा देते थे फर्जी कांवड़िए

सीओ ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ये आरोपी कांवड़ यात्रा की वेशभूषा धारण कर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच घुलमिल जाते थे। पहले बातचीत और दोस्ती करते, फिर चलते-चलते मौका पाकर उनके कीमती मोबाइल, पर्स व अन्य सामान चोरी कर लेते। कांवड़िए समझकर कोई उन पर शक भी नहीं करता।

चोरी की वारदातों से सावन यात्रा की पवित्रता पर लगा दाग

इन फर्जी कांवड़ियों की वजह से सावन जैसी धार्मिक आस्था से जुड़ी यात्रा पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे लोग न केवल श्रद्धालुओं के साथ विश्वासघात करते हैं बल्कि धार्मिक आयोजन की गरिमा को भी ठेस पहुंचाते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

आगे और गिरफ्तारी की तैयारी में पुलिस

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उनके गिरोह में और लोग शामिल हो सकते हैं जो अलग-अलग जिलों में इसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति पर काम कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ