'अगर बहन की गलती तो....!' – सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद का बयान सुन सब सन्न, Murder Plot में आया नया ट्विस्ट



राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम के भाई गोविंद बोले- अगर बहन दोषी निकली तो फांसी दो, कभी उसकी शक्ल भी नहीं देखूंगा


भाई का बयान: बहन गुनहगार है तो दो फांसी, नहीं देखूंगा शक्ल

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोमवार को एक बड़ा मोड़ आया, जब सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी खुद गाजीपुर पहुंचे और मीडिया से सामने बोले कि अगर उनकी बहन ने पति राजा की हत्या की है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने कहा, “मैं एक बार उससे मिलकर उसकी बात सुनना चाहता हूं, अगर वह गुनाह कबूल करती है, तो मैं कभी उसकी शक्ल तक नहीं देखूंगा।” इस बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।

17 दिन बाद अचानक गाजीपुर में मिली सोनम, खुद भाई को दी जानकारी

सोनम रघुवंशी के अचानक गाजीपुर में मिलने से पुलिस भी चौंक गई। 17 दिन से फरार चल रही सोनम रविवार देर रात वाराणसी-गोरखपुर हाईवे स्थित एक ढाबे पर पहुंची। उसने सबसे पहले ढाबा मालिक से मदद मांगी और फिर उसके फोन से अपने भाई गोविंद को कॉल किया। बात करते-करते वह रोने लगी और खुद को पीड़ित बताने लगी। इसके बाद ढाबा मालिक साहिल यादव ने पुलिस को सूचना दी।

शिलांग में पति की हत्या और सोनम का दावा: 'मुझे अगवा कर गाजीपुर छोड़ा गया'

ढाबे पर बैठी सोनम ने ढाबा मालिक से बातचीत में चौंकाने वाला दावा किया। उसने कहा कि शिलांग में उसके सामने पति राजा की हत्या कर दी गई और फिर वह बेहोश हो गई। उसे अगवा कर किसी ने गाजीपुर लाकर छोड़ दिया। सोनम ने दावा किया कि उसके सारे गहने और सामान भी लूट लिए गए। हालांकि पुलिस इस पूरे बयान की सत्यता की जांच कर रही है।

वन स्टॉप सेंटर में बंद है सोनम, गाजीपुर पहुंचीं मेघालय और इंदौर की टीमें

सोनम को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया और उसे वन स्टॉप सेंटर गाजीपुर भेजा गया। उसी रात इंदौर से भाई गोविंद गाजीपुर पहुंचा और पुलिस से मिलकर बहन से मिलने की इच्छा जताई। इधर, मेघालय पुलिस की एक टीम भी गाजीपुर पहुंची है और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पूछताछ की तैयारी चल रही है।

सोनम का प्रेमी निकला हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड?

अब तक की जांच में सामने आया है कि सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने ही राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। राज सोनम की प्लाईवुड फैक्ट्री में मैनेजर था। पुलिस का दावा है कि उसने ही तीन सुपारी किलर – आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर – को हायर किया और शिलांग में राजा की हत्या कराई। इन चारों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोनम की भूमिका अब भी संदिग्ध बनी हुई है।

कॉल डिटेल्स और लोकेशन से हुआ ट्रेस, सोनम ने खुद दी जानकारी

रविवार रात करीब एक बजे सोनम ने अपने भाई गोविंद को कॉल कर अपनी लोकेशन साझा की थी। इसी कॉल के आधार पर इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। इसके बाद सोनम को ढूंढ निकाला गया। यह कॉल सोनम के केस में सबसे अहम कड़ी साबित हो रही है।

सवालों के घेरे में सोनम की कहानी, कबूलनामे का इंतजार

सोनम द्वारा अगवा किए जाने और पति की हत्या सामने देखने जैसे दावे पुलिस को उलझा रहे हैं। अब जब आरोपी बॉयफ्रेंड और सुपारी किलर्स पकड़े जा चुके हैं, पुलिस की नजर सोनम के कबूलनामे पर टिकी है। अगर वह साजिश में शामिल पाई जाती है, तो उस पर हत्या, षड्यंत्र और धोखाधड़ी जैसे गंभीर धाराएं लग सकती हैं।



राजा की हत्या या लव-अफेयर की साजिश? पुलिस जांच की दिशा अहम

पूरे देश में राजा रघुवंशी की हत्या का केस इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। एक महीने पहले हुई शादी और फिर मेघालय में हत्या, यूपी में फरारी और अब गाजीपुर में सरेंडर जैसी परतों ने केस को उलझा दिया है। पुलिस के मुताबिक सोनम और राज कुशवाहा के बीच प्रेम संबंध थे, जो हत्या की वजह बने। लेकिन सोनम इन आरोपों से इनकार कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ