‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की आखिरी ख्वाहिश रह गई अधूरी, मौत से 10 महीने पहले कहा था- “मैं मरते दम तक…”



42 साल की शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन, आखिरी ख्वाहिश थी ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से ही जानी जाऊं।


सदमे में इंडस्ट्री: सिर्फ 42 की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन

मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 42 वर्षीय शेफाली का निधन शुक्रवार रात हार्ट अटैक यानी कार्डियक अरेस्ट के चलते हो गया। अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाने वाली शेफाली ने बहुत छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

शेफाली की पहचान थी ‘कांटा लगा गर्ल’—यही थी उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश

एक दशक से ज्यादा वक्त तक इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं शेफाली की सबसे बड़ी इच्छा थी कि लोग उन्हें जिंदगी भर ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से याद रखें। यह बात खुद शेफाली ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कही थी, जो उन्होंने 2024 में पारस छाबड़ा के साथ किया था।

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में कही थी दिल छू लेने वाली बात

बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं शेफाली जरीवाला ने अभिनेता पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में खुलकर अपनी जिंदगी और पहचान को लेकर बातें की थीं। जब पारस ने उनसे पूछा कि क्या वो अब 'कांटा लगा गर्ल' की छवि से थक चुकी हैं, तो शेफाली ने बेहद भावुक और गर्वभरा जवाब दिया।

शेफाली का जवाब—“दुनिया में सिर्फ एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है, और वो मैं हूं”

शेफाली ने कहा था—

“सवाल ही नहीं उठता है कि मैं थक जाऊं। एक आर्टिस्ट को पहचान के लिए बरसों मेहनत करनी पड़ती है। मुझे तो पहली ही कोशिश में ये मिल गया। दुनिया में सिर्फ एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वो मैं हूं। ये टाइटल मेरे लिए गर्व की बात है। मैं चाहती हूं कि जब तक जिंदा हूं और उसके बाद भी लोग मुझे इसी नाम से याद रखें।”

'नच बलिए' से 'बिग बॉस' तक: लेकिन 'कांटा लगा' जैसा स्टारडम नहीं मिला

शेफाली ने कई म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शोज और कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ में उनकी मजबूत उपस्थिति रही, लेकिन उन्हें जो स्टारडम ‘कांटा लगा’ से मिला, वो दोबारा नहीं दोहराया जा सका।

अचानक कार्डियक अरेस्ट ने छीनी जिंदगी

शेफाली जरीवाला फिटनेस फ्रीक थीं, सोशल मीडिया पर उनकी योगा और वर्कआउट वीडियोज वायरल रहती थीं। लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें शुक्रवार रात अचानक cardiac arrest आया और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई श्रद्धांजलियों की

उनकी मौत की खबर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया। #ShefaliJariwala और #KantaLagaGirl ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं।

पहचान से जुड़ी एक्ट्रेस की सोच ने छू लिया दिल

शेफाली जैसी कलाकार की सोच उनके व्यक्तित्व को बयां करती है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें बार-बार एक ही टाइटल से पुकारे जाने पर कैसा लगता है, तो उनका जवाब था—

“मुझे गर्व है इस पहचान पर। काश मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल बनी रहूं।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ