रेप केस में सस्पेंड ASP को फिर मिली VIP पोस्टिंग! राहुल श्रीवास्तव तीसरी बार बने DGP के PRO, देखें कौन कहां गया



रेप केस में सस्पेंड ASP राहुल श्रीवास्तव को तीसरी बार DGP का PRO बनाया गया, 48 ASP अफसरों के ट्रांसफर से मचा बवाल।



लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर तबादलों की बयार चली है। इस बार 48 एडिशनल एसपी (PPS) अफसरों के नाम इस ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम है राहुल श्रीवास्तव का, जो रेप के आरोप में एक बार सस्पेंड हो चुके हैं। बावजूद इसके, उन्हें एक बार फिर यूपी पुलिस के मुखिया यानी DGP का PRO बना दिया गया है।

राहुल श्रीवास्तव की यह तीसरी बार PRO के तौर पर तैनाती है। वह पूर्व डीजीपी जावीद अहमद और ओम प्रकाश सिंह के समय भी इस पद पर रह चुके हैं। अब रिटायरमेंट से ठीक पहले डीजीपी प्रशांत कुमार ने उन्हें तीसरी बार अपना पीआरओ बना दिया है। इस फैसले ने पुलिस विभाग में एक बार फिर खलबली मचा दी है।

दरअसल, राहुल श्रीवास्तव पर कुछ वर्ष पहले एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। बाद में मामला 'सुलह' में निपटा और वह बहाल हो गए। बहाली के बाद उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था, और अब उन्हें सीधे DGP कार्यालय का चेहरा बना दिया गया है।

बाकी 47 ASP के नाम जो हुए ट्रांसफर:

इस तबादला लिस्ट में राजधानी लखनऊ से लेकर जौनपुर, चित्रकूट, मथुरा, वाराणसी, अलीगढ़, नोएडा, कानपुर, मेरठ, अमेठी, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, बिजनौर तक कई जिलों के ASP इधर से उधर किए गए हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35वीं वाहिनी PAC भेजा गया है, तो वहीं ममता रानी चौधरी को लखनऊ बुला लिया गया है। मनीषा सिंह नोएडा पहुंच गई हैं।

कानपुर कमिश्नरेट से राजेश कुमार श्रीवास्तव को संभल भेजा गया है। मथुरा के ASP सिटी डॉ. अरविंद कुमार अब झांसी में ASP ग्रामीण की भूमिका निभाएंगे। झांसी से गोपीनाथ सोनी बरेली एलआईयू भेजे गए हैं।

वाराणसी के ASP एलआईयू अब आगरा के डॉ. राजीव कुमार सिंह नहीं रहेंगे, वे मेरठ की जिम्मेदारी संभालेंगे। नोएडा के ASP डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, अब सीतापुर में होंगे। चित्रकूट से चक्रपाणि त्रिपाठी को अयोध्या का ASP सिटी बनाया गया है।



ट्रांसफर लिस्ट से जुड़े कुछ बड़े नाम:

  • नम्रता श्रीवास्तव, बरेली से वाराणसी
  • मनोज कुमार पांडेय, कानपुर से वाराणसी
  • कपिल देव सिंह, PAC मुख्यालय से कानपुर
  • विजय शंकर मिश्रा, फतेहपुर से PAC मुख्यालय
  • हरेंद्र कुमार, अमेठी से अंबेडकरनगर
  • शैलेंद्र कुमार सिंह, जौनपुर से अमेठी
  • प्रशांत कुमार प्रसाद, मुजफ्फरनगर से सिद्धार्थनगर
  • विजेंद्र द्विवेदी, कानपुर से बदायूं
  • अमिता सिंह, कानपुर से आगरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ