UP में तबादलों की सुनामी! IAS-PCS की बड़ा फेरबदल, शाहजहांपुर- अयोध्या की कमान बदली… देखें पूरी लिस्ट



UP में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 3 IAS और 51 PCS अफसरों का तबादला! अयोध्या-शाहजहांपुर को मिले नए अफसर, देखें पूरी तबादला सूची।



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 3 आईएएस और 51 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिससे शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि इन तबादलों में अयोध्या, शाहजहांपुर, बरेली, झांसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ जैसे बड़े जिलों की कमान बदली गई है। इनमें नगर आयुक्त, एडीएम और एसडीएम जैसे अहम पदों पर तैनात अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है।

अयोध्या को मिला नया एडीएम, शाहजहांपुर को भी नया प्रशासनिक अफसर
योगी सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार मथुरा में तैनात योगानंद पांडेय को अयोध्या का एडीएम बनाया गया है। वहीं सहारनपुर में एडीएम रहे रजनीश मिश्रा अब शाहजहांपुर में एडीएम (प्रशासन) की कमान संभालेंगे। प्रशासनिक फेरबदल से इन दोनों जिलों में सियासी हलचल भी तेज हो गई है क्योंकि ये क्षेत्र आगामी चुनावी रणनीति में बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

तीन IAS अफसरों का भी बड़ा ट्रांसफर
इस फेरबदल में आईएएस शशांक चौधरी को नगर आयुक्त मथुरा से हटाकर इंवेस्ट यूपी का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। वहीं आईएएस जगप्रवेश को बरेली से हटाकर मथुरा का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। झांसी में तैनात आईएएस देवयानी संयुक्त को अब बरेली का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है।

PCS अफसरों की लिस्ट भी लंबी, कई जिलों की जिम्मेदारी बदली
51 पीसीएस अधिकारियों की लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम हैं। बरेली के एडीएम संतोष बहादुर सिंह को सहारनपुर का एडीएम (प्रशासन) बनाया गया है, जबकि शामली के एडीएम संतोष कुमार सिंह को बरेली भेजा गया है। फर्रुखाबाद के एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक लखनऊ बनाया गया है।

प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा, महोबा में भी तबादलों की आंच
प्रयागराज के एडीएम प्रदीप कुमार को सहारनपुर का अपर नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। झांसी में एडीएम रहे अरुण कुमार सिंह को अब फर्रुखाबाद का एडीएम बनाया गया है। मिर्जापुर में तैनात रहे एडीएम शिवप्रताप शुक्ला को झांसी भेजा गया है।

चीनी मिल संघ और मंडी परिषद में भी नए चेहरे
उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ में भी बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। राहुल को प्रशासनिक अधिकारी यूपीएसआईडीसी कानपुर नगर, जबकि सुखवीर सिंह को महोबा का एडीएम (न्यायिक) बनाया गया है। वहीं रामजी मिश्रा को मैनपुरी से लखनऊ मंडी परिषद भेजा गया है।

देखिए तबादलों की पूरी लिस्ट, कौन गया कहां:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ