लखनऊ : निकाह के बाद टूटी चुप्पी! पत्नी ने खोला काला राज- बोली भाई करता था रेप, 5 महीने की हूं गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ में निकाह के बाद दुल्हन का सनसनीखेज खुलासा, बोली- भाई करता था रेप, गर्भवती हूं, ससुराल ने दी हिम्मत, आरोपी गिरफ्तार।



लखनऊ में निकाह के बाद हिला देने वाला खुलासा: भाई ने बार-बार किया रेप, पत्नी बोली- मैं गर्भवती हूं

उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक नई-नवेली दुल्हन ने शादी के बाद अपने पति के सामने ऐसा राज खोला, जिसने सबको चौंका दिया। युवती ने खुलासा किया कि उसका अपना सगा भाई कई महीनों से उसके साथ rape करता आ रहा था। जब उसने यह बात माता-पिता से कही, तो उन्होंने भी बेटी की जगह बेटे का साथ दिया।

निकाह के बाद जब ससुराल पहुंची दुल्हन, तो कुछ ही दिनों में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जांच के बाद सामने आया कि वह पहले से ही गर्भवती है। इसके बाद पति और ससुराल वालों ने जब उससे सच्चाई जाननी चाही, तो युवती ने कांपते हुए अपनी आपबीती बता दी।

"मेरे भाई ने किया रेप... बार-बार किया, अब्बू-अम्मी ने धमकाया!"
युवती ने बताया कि उसके भाई ने बार-बार उसका रेप किया। एक नहीं, कई बार। जब भी वह विरोध करती, माता-पिता उसे डांट कर चुप करा देते। युवती की मानें तो एक अप्रैल की रात भी भाई ने उसके साथ हैवानियत की, ठीक शादी के कुछ दिन पहले।

15 अप्रैल को युवती का निकाह तय हुआ और वह दुल्हन बन ससुराल पहुंची। 29 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ी और जब अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आई, तो पता चला वह पांच हफ्ते दो दिन की गर्भवती है। पति और ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पति और ससुराल वालों ने दी हिम्मत, पीड़िता पहुंची पुलिस के पास
युवती के सच बताने के बाद ससुराल वालों ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ही पीड़िता से कहा कि वह पुलिस में शिकायत करे। जब ससुराल वालों ने युवती के माता-पिता से संपर्क किया, तो उन्होंने दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष ने युवती का पूरा साथ दिया।

आखिरकार, 1 मई को पीड़िता पारा थाने पहुंची और अपने ही भाई के खिलाफ rape case दर्ज कराया। माता-पिता के खिलाफ धमकाने का केस भी दर्ज हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक, आरोपी युवक बुद्धेश्वर चौराहे पर मीट की दुकान पर काम करता है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

लखनऊ में भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला ये केस अब शहर में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है और कोर्ट में चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ