ISI के लिए जासूसी करता था रामपुर का शहजाद, मुरादाबाद से ATS ने दबोचा, तस्करी की आड़ में लीक करता था देश की जानकारी!


रामपुर का शहजाद निकला ISI का जासूस! ATS ने मुरादाबाद से पकड़ा, पाकिस्तान को भेजता था राज़ और स्लीपर सेल को करता था फंड।



उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे एक बड़े एजेंट को गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी है। मुरादाबाद से पकड़ा गया आरोपी रामपुर जिले के टांडा कस्बे के आज़ाद नगर इलाके का रहने वाला है और उसका नाम है शहजाद

पकड़े गए शहजाद पर आरोप है कि वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर सालों से तस्करी कर रहा था और इसी धंधे की आड़ में वह देश की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था। यूपी एटीएस को खुफिया एजेंसियों से पुख्ता इनपुट मिला था कि शहजाद आईएसआई के सीधे संपर्क में है और देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त है।

जांच में सामने आया है कि शहजाद न केवल पाकिस्तानी एजेंटों को भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराता था, बल्कि भारत में सक्रिय स्लीपर सेल को फंडिंग भी करता था। इतना ही नहीं, वह कई लोगों को फर्जी वीजा के सहारे पाकिस्तान तक भेजने का जुर्म भी कर चुका है।

एटीएस ने उसे मुरादाबाद से रविवार को दबोच लिया और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

आईएसआई को भेजता था गुप्त सूचनाएं, था हैंडलर्स से सीधा कनेक्शन

एटीएस सूत्रों के अनुसार शहजाद का सीधा संपर्क आईएसआई के कई हैंडलर्स से था। वह लगातार पाकिस्तान यात्रा करता था और भारत में रहते हुए गोपनीय जानकारियां भेजता था। वह कपड़े, मसाले, कॉस्मेटिक जैसे सामानों की तस्करी करता था, लेकिन इसी के जरिए आईएसआई को फायदा पहुंचाने वाला नेटवर्क भी चलाता था।

कई सालों से कर रहा था बॉर्डर से तस्करी, स्लीपर सेल को करता था एक्टिव

रामपुर निवासी शहजाद बीते कुछ सालों में पाकिस्तान के कई दौरे कर चुका था। वहां उसकी मुलाकात आईएसआई के कई एजेंटों से हुई। उसने भारत में अपने नेटवर्क के जरिए स्लीपर सेल को फंडिंग की जिम्मेदारी भी उठाई थी। इसके अलावा उसने कई भारतीय मोबाइल सिम कार्ड पाकिस्तानी एजेंटों को सौंपे थे, जिनका इस्तेमाल जासूसी और आतंकी नेटवर्क में किया जा रहा था।

पूछताछ में उगले कई राज़, कई और गिरफ्तारियां संभव

शहजाद से हुई पूछताछ में सामने आया कि उसने कई युवकों को तस्करी के बहाने पाकिस्तान भेजा, जिनका वीजा आईएसआई के लोग बनवाते थे। ये युवक वहीं से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटते थे और स्लीपर सेल के हिस्से बन जाते थे। अब एटीएस उससे गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

आज कोर्ट में पेशी, ATS मांगेगी रिमांड

मुरादाबाद से पकड़े गए शहजाद को एटीएस आज कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो ATS उसकी लंबी कस्टडी रिमांड मांगने जा रही है ताकि वह इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंच सके।

सवालों के घेरे में बॉर्डर सिक्योरिटी, ATS की कार्रवाई से हड़कंप

इस मामले के खुलासे से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है। बॉर्डर सिक्योरिटी और तस्करी के जरिए देश के दुश्मनों तक संवेदनशील जानकारी पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

शहजाद के नेटवर्क की तलाश में जुटी ATS की टीमें

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों से भी शहजाद के संपर्क में रहे लोगों की तलाश शुरू हो गई है। एटीएस ने शहजाद के मोबाइल और डिजिटल डिवाइसेज को जब्त कर लिया है, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। साथ ही उस पर राजद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ