बरेली के कुल्छा खुर्द गांव में चौंकाने वाली चोरी, नकाबपोशों ने तलवार के दम पर सोने-चांदी के गहने लूटे, गांव में दहशत।
इरफान हुसैन की रिपोर्ट
बरेली के कुल्छा खुर्द में चौंकाने वाली वारदात, नकाबपोश चोरों ने तलवार के बल पर मचाया आतंक
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल्छा खुर्द गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। दो नकाबपोश चोर तलवारों से लैस होकर गांव के एक घर में घुसे और हजारों के gold jewellery, silver jewellery, और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
गांव के पश्चिम छोर पर गुलाब सिंह पुत्र भगवान दास का घर स्थित है। घटना के वक्त गुलाब सिंह एक बारात में शरीक होने गए थे। घर में उनकी पत्नी लीलावती, काजल और बिंद्रा सो रही थीं। रात के सन्नाटे में अज्ञात चोर बिजली के खंभे के सहारे छत पर चढ़कर घर में दाखिल हुए। लीलावती ने बताया कि चोरों ने पहले बड़े बक्से को खंगाला लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने छोटा बक्सा उठाया और पास के खाली खेत में ले जाकर उसमें रखे कीमती gold rings, mangalsutra, silver ornaments, anklets और अन्य जेवरात चोरी कर लिए।
तलवार दिखाकर महिला को किया भयभीत, जान बचाकर भागी छत पर
पीड़ित लीलावती ने बताया कि बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे और उनके हाथों में तलवारें थीं। उन्होंने अम्मा कहकर उसे जगाया। जैसे ही लीलावती की आंख खुली और उसने नकाबपोशों को देखा, वह भयभीत हो गई। वह जान बचाने के लिए भागते हुए सीढ़ियों से छत पर चढ़ी और जोर-जोर से शोर मचाने लगी। शोर सुनते ही बदमाश घर का दरवाजा खोलकर भाग खड़े हुए।
पुलिस को दी गई सूचना, गांव में डर का माहौल
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। लीलावती के अनुसार, चोरों ने गांव के दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन लोग जाग गए, जिससे वे वहां सफल नहीं हो सके।
गांव में इस वारदात के बाद गहरी दहशत है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की है।
लंबे समय बाद गांव में फिर सिर उठाया खौफ ने
ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से गांव में इस तरह की घटना नहीं हुई थी। अब अचानक इस दुस्साहसी चोरी से लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। बच्चों और महिलाओं में खासतौर पर भय का माहौल है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ