बेटे ने मां को मृत दिखाकर पुश्तैनी ज़मीन हड़प ली, बुजुर्ग महिला डीएम के सामने गिड़गिड़ाई- "साहब! मैं जिंदा हूं।"
औरैया से दिल दहलाने वाली वारदात: बेटे ने ज़मीन हड़पने के लिए मां को घोषित कर दिया 'मृत', महिला बोली- ज़िंदा हूं साहब!
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। एक बेटे ने अपने लालच के लिए वो हद पार कर दी, जो शायद ही किसी मां ने कभी सोची हो। अपने ही खून ने जायदाद के लोभ में अपनी जिंदा मां को ‘मृत’ घोषित कर दिया और उनकी सारी पुश्तैनी जमीन हड़प ली।
फफूंद थाना क्षेत्र के बम्हौरी शेरपुर सरैया गांव की रहने वाली बुजुर्ग प्रेमा देवी (पत्नी स्वर्गीय राम नारायण) ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जो बात बताई, उसने सभी को चौंका दिया। रोते-बिलखते हुए उन्होंने बताया कि उनके बेटे शिवपाल ने लेखपाल से सांठगांठ कर उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित करा दिया, और उनकी जमीन अपने नाम पर वरासत के तहत दर्ज करवा ली। यही नहीं, बेटे ने ज़मीन के कुछ हिस्से का बैनामा भी कर दिया।
डीएम से की इंसाफ की गुहार, बोलीं- "मैं मरी नहीं, ज़िंदा हूं साहब!"
डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलकर प्रेमा देवी ने अपनी आपबीती बताई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला ने बताया कि उनके पति की मौत के बाद पुश्तैनी जमीन उन्हें मिली थी। लेकिन बेटा शिवपाल ने लालच में आकर न केवल उन्हें मृत दिखाया, बल्कि उनकी जमीन को मुन्नी देवी उर्फ श्यामलता पत्नी बृजमोहन और रीना पोरवाल पुत्री छुन्ना पोरवाल पत्नी मोहन पोरवाल को बेच दिया।
डीएम ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि महिला को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
लेखपाल पर भी गंभीर आरोप, फर्जी कागज़ात से हुआ वारिसाना हेरफेर!
पीड़िता की मानें तो लेखपाल और बेटे की मिलीभगत से सरकारी रिकॉर्ड में झूठे दस्तावेज बनाए गए और उसे मृत बताया गया। महिला ने डीएम से गुहार लगाई कि उसके बेटे और संबंधित सरकारी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके साथ ही फर्जी तरीके से कराई गई वरासत को रद्द करने की मांग भी रखी।
औरैया में पहले भी हो चुके हैं ऐसे केस, प्रशासन अलर्ट पर
इस तरह के जमीनी हेरफेर और फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र के ज़रिए संपत्ति कब्ज़ा करने के मामले औरैया में पहले भी सामने आ चुके हैं। प्रशासन ने पूर्व में भी ऐसी शिकायतों की जांच की है और कई कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है। अब इस मामले में भी प्रशासन हर एंगल से जांच कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ