बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने 410 दिनों से बिना सूचना गैरहाजिर सिपाही सचिन तोमर को अनुशासनहीनता के चलते बर्खास्त किया।
संवाददाता शानू की रिपोर्ट
बरेली। बरेली पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़े अनुशासनिक कदम उठाते हुए सिपाही सचिन तोमर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। आरोप है कि सचिन तोमर बीते 410 दिनों से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद थे। यही नहीं, पूरे सेवा काल में उनका रिकॉर्ड भी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि वे अब तक 1363 दिनों तक ड्यूटी से गैरहाजिर रह चुके थे।
सूत्रों के मुताबिक, सचिन तोमर ने साल 2020 में 180 दिन बिना किसी अवकाश स्वीकृति के गायब रहने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, 2022-23 के दौरान वे लगातार बिना अनुमति ड्यूटी से नदारद रहे। पुलिस विभाग में लगातार इस तरह की अनुशासनहीनता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त निर्णय लेते हुए उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया।
एसएसपी की कड़ी कार्रवाई, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
बरेली पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया कि अब अनुशासनहीनता और गैरहाजिरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस बल में ऐसे कर्मचारियों के लिए कोई जगह नहीं जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे।
सचिन तोमर के नाम दर्ज हैं अनुशासनहीनता के कई मामले
- 2020 में बिना सूचना 180 दिनों तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहे।
- 2022-23 के दौरान लगातार ड्यूटी से गायब रहे।
- कुल मिलाकर 1363 दिनों तक बगैर किसी सूचना ड्यूटी पर हाजिर नहीं हुए।
क्या है पुलिस महकमे की अगली रणनीति?
एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस बल में सख्त अनुशासन लागू किया जाएगा। भविष्य में भी जो भी सिपाही या पुलिसकर्मी बिना किसी कारण ड्यूटी से गायब मिलेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बरेली पुलिस की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में सख्त संदेश गया है कि अनुशासनहीनता को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ