बरेली: शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, गांधी पार्क की गंदगी पर फूटा रोष



शहीद दिवस पर बरेली में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित, गांधी पार्क की गंदगी पर रोष, नगर निगम की लापरवाही पर सवाल।

संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ 30 जनवरी आज शहीद दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के मंत्री एवं विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने गांधी मूर्ति चौकी चौराहे पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर चरखे से कते सूत की माला पहनाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । राज नारायण ने कहा आज शहीद दिवस के रूप में हम ना केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं बल्कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 
  
उन्होंने गांधी पार्क में फैली गंदगी पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पूरे पार्क में गंदगी फैली हुई है 26 जनवरी को की गई सजावट भी बासी होने के बावजूद यथावत है। गांधी जी की संगमरमर की मूर्ति को बेवजह सफेद पेंट से रंग दिया गया है। नगर निगम द्वारा शहीद दिवस पर गांधी पार्क की सफाई की ओर ध्यान ना देना उसकी अकर्मण्यता प्रदर्शित करता है जो अक्षम्य है।

इस अवसर पर जिला सर्वोदय मंडल के प्रतिनिधि जगदीश निमिष एवं सौगात की सचिव करिश्मा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ