बरेली में सोशल आउटरीच कांग्रेस ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली _ सोशल आउटरीच कांग्रेस बरेली द्वारा आज 30 जनवरी 25 को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट और तहसील गेट पर पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर इसी स्थल पर आयोजित एक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी के विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे और पवित्रता शुचिता अहिंसा प्यार और सदभाव कायम रखने से ही भारत राष्ट्र तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव पांडे, उपाध्यक्ष रविंद्र सहारा एडवोकेट, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र सागर, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष फ़ैजर नवाब, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश आर्या, उत्तर प्रदेश कांग्रेस श्रमप्रकोष्ठ के महासचिव तारिक शहजाद, मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस तथा संत गाडगे जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष ताराचंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन एड. मनोज शर्मा, एडवोकेट बॉबी सिंह सहित काफी बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने पूज्य बापू जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर के उन्हें याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।
0 टिप्पणियाँ