योगी सरकार ने घटिया सड़क निर्माण पर सख्त कदम उठाते हुए 16 अभियंताओं को निलंबित किया, गुणवत्ता जांच में बड़ी अनियमितताएं उजागर।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ_ सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में शुरू सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता जांच में हरदोई जिले की चार सड़कों में कई अनियमितताएं पाई गई हैं।
घटिया सामग्री के प्रयोग और मानक उल्लंघन की पुष्टि पर शासन ने गुरुवार देर शाम एक अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता, चार सहायक अभियंता और सात अवर अभियंता को निलंबित करने का आदेश जारी किया। कुछ अन्य जिलों में भी ऐसी खामियां मिलने की सूचना है, ऐसे में जल्द ही कुछ और अभियंताओं पर निलंबन की गाज गिर सकती है।
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान, विभागाध्यक्ष योगेश पवार के नेतृत्व में जांच टीम करीब दस दिनों पहले हरदोई गई थी। निर्माण में तारकोल बेहद कम और बिटुमीन आदि सामग्री में भी कमी मिली हैं। निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
तत्कालीन अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार व शरद मिश्रा, सहायक अभियंता रीतेश कटियार, कृष्णकांत मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, जीएन सिंह, राजवीर सिंह, अवर अभियंता मोहम्मद शोएब, राजीव कुमार, अमर सिंह, रुचि गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अवधेश कुमार गुप्ता, मकरंद यादव और वीरेंद्र प्रताप सिंह निलंबित किए गए हैं।
बदायूं, बस्ती, जालौन, आजमगढ़, बलरामपुर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, कानपुर भी जाकर सड़कों की जांच हुई है, जिनकी रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। यहां भी कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ