DM बरेली के सख्त निर्देश: गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए 24 घंटे में करें इंतजाम, 32 डॉक्टरों का वेतन रोककर चेतावनी जारी।
संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास एवं राजस्व विभाग के कम प्रगति वाले विभागों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई।
संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण तथा मच्छरों से बचाव हेतु घरों के अन्दर किये जाने वाले छिड़काव को ग्राम प्रधान व सचिव की मदद से कराये जाने के निर्देश दिये गये।
ठंड के दृष्टिगत गौशालाओं में गौवंशों के लिए बेहतर व्यवस्था करने तथा जिस-जिस गौशाला में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां विद्युत विभाग द्वारा मिनिमम कनेक्शन चार्ज का स्टीमेट बनाकर देने और जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही 24 घण्टे के अन्दर गौवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त द्वारा मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से कराये गये चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये 32 चिकित्सकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने व चेतावनी देने के निर्देश दिये गये।
0 टिप्पणियाँ