अहमदाबाद से फरार ठग जयदेव दुआ गिरफ्तार: 15 लाख की धोखाधड़ी का मामला आया सामने




जयदेव दुआ, जो 15 लाख की ठगी के मामले में 1 साल से फरार था, अहमदाबाद से गिरफ्तार, रायपुर लाया गया। पुलिस ने जांच तेज की।

विश्व मीडिया आरकेसोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 15 लाख की ठगी के मामले में आरोपी जयदेव दुआ को अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जयदेव दुआ, जो कि पिछले एक साल से फरार था, प्रार्थी से लाखों रुपये ठगने के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।  

मामला क्या है?

प्रार्थी ने रायपुर के थाना देवेंद्र नगर में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने फाफाडीह स्थित टी.व्ही.एस शोरूम के सामने विशाल बिल्डर द्वारा एल्यूमिनियम कम्पोजिट पैनल और स्ट्रक्चर ग्लेजिंग जैसे कार्यों के लिए जयदेव दुआ को वर्क ऑर्डर दिया था। इसके एवज में प्रार्थी ने 7 मार्च 2019 को 5 लाख रुपये एडवांस दिए थे। कुछ सामग्री भेजी गई थी, लेकिन उसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी।  

जब प्रार्थी ने शिकायत की और माल वापस भेजने को कहा, तो जयदेव दुआ ने 24 मार्च 2019 को 22,93,212 रुपये का इनवॉइस भेजा। प्रार्थी ने 10 लाख रुपये और अग्रिम के रूप में 22 अप्रैल 2019 को दिए, लेकिन जयदेव ने ना तो गुणवत्ता वाली सामग्री भेजी और न ही साइट पर कोई काम शुरू किया। इस कारण, प्रार्थी को किसी और ठेकेदार से काम करवाना पड़ा और निम्न गुणवत्ता की सामग्री कबाड़ में बेचनी पड़ी।

पुलिस की जांच

ठगी के इस मामले में आरोपी जयदेव दुआ के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद से ही जयदेव दुआ फरार चल रहा था। देवेंद्र नगर पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास किए और आखिरकार अहमदाबाद में उसकी लोकेशन का पता चला। अहमदाबाद में छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तारी और कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी जयदेव दुआ को रायपुर लाने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने ठगी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

गिरफ्तार आरोपी:

जयदेव दुआ, पिता कन्हैया लाल दुआ, उम्र 51 साल, निवासी सी/1002, विश्वनाथ समम् क्लब ओ 07, शीला थाना बोपल, अहमदाबाद, गुजरात।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ