लोकसभा चुनाव में 400 से पार हो कार्यकर्ताओं का लक्ष्य...रामविलास पाल

 

रिपोर्ट...इंद्रेश तिवारी

1..चुनाव आचार संहिता के ठीक पहले हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान


2.. बरसठी मंडल के दियावा महादेव परिसर में आयोजित की गई विधानसभा मछली शहर के चुनाव संचालन समिति की बैठक

मछली शहर(जौनपुर).....आगामी लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता का लक्ष्य 51 प्रतिशत मत के साथ 400 के पार भाजपा को विजय दिलाने का होना चाहिए।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी दिन रात देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत है ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता भी इस चुनाव महोत्सव में उठ खड़े हो और शीर्ष नेतृत्व के आह्वान अबकी बार 400 के पार का लक्ष्य प्राप्त करने में लग जाए।

उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष मछली शहर रामविलास पाल ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले बरसठी मंडल स्थित दियावा महादेव परिसर में आयोजित विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में कही।उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता ही किसी दल की रीढ़ होते है और उनकी दम पर हम श्री मोदीजी को तीसरी बार देश की कमान देने जा रहे है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा संयोजक राकेश शुक्ल,प्रभारी परविंद चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनावी बारीकियों को कार्यकर्ताओं संग सांझा किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कार्यसमिति सदस्य दिनेश चंद्र पांडेय,हृदय नारायण दुबे बाबा,पूर्व मंडल अध्यक्ष केके दुबे,रामनारायण सेठ,केपी मिश्र,मंडल अध्यक्ष मछली शहर मनोज जायसवाल,अंब्रिश सिंह,हरिश्याम पांडेय,रमेश मौर्य,पूर्व महामंत्री इंद्रेश तिवारी,रमाशंकर गिरी,एडवोकेट अवनिंद्र दुबे सहित चुनाव संचालन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामविलास पाल व संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ