बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ ब्लाक खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मनकरी गांव में बंदरों के आतंक से एक बच्चा छत से गिरकर हुआ घायल। जानकारी के अनुसार मनकरी गांव निवासी भाकियू किसान यूनियन के मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने बताया कि हमारे मनकरी गांव में बंदरों का आतंक हैं। बंदरों के आतंक से सभी ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने बताया आज मनकरी गांव में एक बच्चा सौरभ पुत्र कपिल सिंह अपनी छत पर टहल रहा था तभी अचानक बंदरों का झुंड आ गया बंदरों को देख वह डर कर छत से कूद गया। जिससे उस बच्चे के दोनों पैर की हड्डी टूट गई। और उसके माथे और नाक पर चोटें भी आई हैं। मीरगंज तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान ने मीरगंज प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर छुट्टा जानवरों और बंदरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीम भेजने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ