संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ वरिष्ठ जन कल्याण समिति बालजति द्वारा श्री सीताराम मंदिर, चंद्र नगर कटरा चांद खा में सुंदर कांड के पाठ से वातावरण राममय हुआ । आज श्री सीताराम मंदिर में अयोध्या में श्री रामल्ला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भक्तिमय वातावरण में राम-धूम के अवसर पर श्री राम की महिमा का बखान करते हुए सुंदर कांड का पाठ किया गया । इस अवसर पर सैकड़ो नर-नारियों एवं बच्चों ने भजन कीर्तन गाते बजाते हुए और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सुंदरकांड में भाग लिया और श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षणों को सराहते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
दिनेश दददा एडवोकेट ने बताया कि आज सीताराम मंदिर में सुंदरकांड पाठ कर सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण कराया गया और बताया कि कल मंदिर में भजन कीर्तन होगा और परसों यज्ञ और भंडारा किया जायेगा। और बताया कि आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर दिनेश कुमार गुप्ता, तोताराम गुप्ता, सचिव अनिल सक्सेना, दिनेश दददा एडवोकेट, बी.पी. सक्सेना, रवि किशोर सक्सेना, नवीन सिन्हा, विजय नारायण सक्सेना, अरुण कुमार एडवोकेट, अजय बहादुर सक्सेना, उदय प्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, श्रीमती माया सक्सेना, प्रभा सक्सेना, मिथलेश सक्सेना, कुसुम कुमारी, सुनील गुप्ता एवं पुजारी उमाशंकर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।