क्षत्रिय समाज के लोगों ने जनाक्रोश चेतना रैली निकाल कर फुंका पुतला




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ जिला बरेली में क्षत्रिय समाज के लोगों ने निकाली जनाक्रोश चेतना रैली। जानकारी के अनुसार क्षत्रिय समाज एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले बरेली चौकी चौराहा सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में लोग एकत्र हुए। और वहां पर क्षत्रिय महासभा के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी ने  करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की राजस्थान में हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर जनक्रोश चेतना रैली निकाल कर बरेली कलेक्ट पहुंचे। और वहां पर जिलाधिकारी के न होने पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह को सोपा। 



ज्ञापन में क्षत्रिय समाज के संगठनों ने सुखदेव सिंह की हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने एवं त्वरित न्याय के लिए पारदर्शी तरीके से विवेचना कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्थाई नीति बनाए जाने और किसी प्रभावशाली व्यक्ति की ओर से सुरक्षा के लिए गुहार लगाने पर 24 घंटे में करवाई करने की बात कही गई है। और इसी के साथ घटना से प्रभावित परिवार को और गवाहों को उचित सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की गई है। 




उसके बाद वहां से सभी लोग पैदल मार्च करते हुए चौकी चौराहा पहुंचे। वहां पर आरोपियों का पुतला दहन कर शासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मोहन धारण का श्रद्धांजलि अर्पित की।             

इस दौरान जन आक्रोश चेतन रैली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष जय गोविंद सिंह, जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, महाराणा प्रताप स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष जयवीर सिंह, राजपूत महासभा के ठाकुर ऋषि पाल सिंह, ठाकुर महासभा के रामकुमार सिंह चौहान, भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, आंवला भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, आंवला के पूर्व सांसद राजवीर सिंह के पुत्र धीरेंद्र सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय राज सिंह, पूर्व प्रधान रामेंद्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, ठाकुर संटू सिंह, ओमेंद्र चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, एडवोकेट यशेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, सचिन चौहान, धीरज पांडे, दीपक तोमर उर्फ दीपू,  दुर्गपाल सिंह, सोनू सिंह, शीलू चौहान, रोहित सिंह, सभासद अबोध सिंह, विक्रम परमार, सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, ठाकुर अमित सिंह राठौड़, मेजर प्रवीन राठौर, जतिन चौहान, प्रिंस चौहान, ठाकुर उमेश सिंह, ठाकुर अनूप सिंह, राजीव चौहान, राजू, मोनू सिंह, शिव प्रताप सिंह, एमपी सिंह, सर्वेश्वर पाल, विक्रांत चौहान ,शिवेंद्र प्रताप,‌अमित चौहान आदि लोगों के साथ क्षत्रिय समाज की प्रमुख समाजसेवी महिलाएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ