Varanasi: शाम होते ही यह जगह बन जाती है शराबियों का अड्डा, शासन, प्रशासन और आबकारी विभाग मौन



काली शंकर उपाध्याय की एक रिपोर्ट

वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के नाते वाराणसी में जो भी होता है सुर्खियों में रहता है। दूसरी बार वाराणसी से सांसदीय लड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और प्रधानमंत्री बने हालांकि वाराणसी में बहुत विकास भी हुआ और अच्छे-अच्छे काम भी हुए लेकिन किसे पता था कि वाराणसी जैसे धर्म की नगरी में अब ये दिन भी देखना पड़ेगा 

क्या है मामला

मामला शहर के चेतगंज थाना अंतर्गत नाटी इमली चौकी अंतर्गत बीयर और शराब की दुकान का है जी हां बिल्कुल आप सही पढ़ रहे हैं शाम होते ही यहां पर शराबियों का अड्डा बन जाता है और लगभग 100 की मात्रा में लोग आए दिन वहीं पर शराब पीते हैं। 

शराब पीते-पीते लोग रोड पर भी आ जाते हैं और लोगों से गाली गलौज हातातापाई भी करने पर आमद रहते है, बात इतनी पर ही नहीं रुक जाती, रोड पर लगी अवैध चकने की दुकान तो आपको दर्जनों की संख्या में मिल जाएंगे, रोड पर आते जाते महिलाओं से छींटा कशी और कमेंट पास करना वहां तो रोज का धंधा बन चुका है, बिना किसी लाइसेंस बिना किसी आपकारी विभाग के आदेश के यह काम जोरों से हो रहा है, वह भी नाटी इमली चौकी के नाक के नीचे रामकटोरा चौराहे के पास है। 



बीयर और इंग्लिश वाइन शॉप की दुकान आजकल काफी जोरों से चर्चा में है, लोग परेशान हैं लेकिन कोई मुंह नही खोलता है, शराबियों की आदत से इतने लोग परेशान हो गए हैं कि शाम को उधर से आना जाना भी दुभर हो जाता है, खबर को पत्रकार प्रकाशित करता है, और लिखता है ,लेकिन क्या आलाधिकारी खबर को पढ़ते हुए इन सब पर एक्शन लेते हैं, अब देखना यह है कि कब आला अधिकारी इसको संज्ञान में लेंगे और आसपास के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ