86 सड़कों की मरम्मत के लिए 16.78 करोड़ रुपये मंजूर, जल्द निकाले जाएंगे टेंडर




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ बरेली जिले में 16.78 करोड़ रुपये की लागत से 86 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इनकी लंबाई 106 किलोमीटर है। स्वीकृति मिलने पर विभाग ने टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है। 30 नवंबर तक सभी सड़क दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा 40 लाख से कम वाली 103 सड़कों की विशेष मरम्मत का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि जिले की खराब सड़कों की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें 86 सड़कों की मरम्मत के लिए दो दिन पहले बजट की स्वीकृति मिली है।

टेंडर प्रक्रिया अगले सप्ताह तक पूरी होने के साथ ही जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की 93 सड़कें ऐसी चिन्हित की गई हैं, जिनमें प्रति सड़क की लागत 40 लाख से अधिक है। अधिशासी अभियंता से सूची मिलने पर इन सड़कों की स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ