ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे में निकाला गया जुलूस




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

फतेहगंज पश्चिमी _ जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर हर तरफ गूंजा सरकार की आमद मरहवा जानकारी के अनुसार कस्बे के पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी और हाजी मौलाना अकील अहमद टाल वालों ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर बड़े शानो शौकत के साथ कस्बे में निकाला जुलूस ए मोहम्मदी। जगह-जगह हुआ जुलूस ए मोहम्मदी का जोरदार स्वागत। घरों और मस्जिदों में रोशनी के साथ घर में बने पकवान। हाजी मौलाना अकील अहमद ने बताया। हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे सभी मदरसों और मस्जिदों के अंजुमन सुबह 8 बजे पुराना कपड़ा बाजार में एकत्रित होने के बाद सभी अंजुमन कस्बे के मुख्य मार्ग पर पहुंचे। तो भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी।  अंजुमनो का जुलूस कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए लोधीनगर चौराहे पर पहुंचा।  उसके बाद जुलुस वापस होकर जानकी देवी इंटर कॉलेज, भोले शाह मजार पर जाकर जुलूस समाप्त हुआ।                     

जुलूस के दौरान जुलूसे मोहम्मदी झूम कर निकले नबी के दीवाने। अंजुमनी के साथ जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ दरूदो सलाम, नात शरीफ पढ़ते हुए आगे बढता रहा। जुलूस में रंग बिरंगी पोशाकों और तरह तरह की टोपी पगड़ी पहने अंजुमनो के सदस्य आकर्षण का केन्द्र रहे।



सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी ललित मोहन, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप आदि पुलिस दल वल के साथ मुस्तैद रहे।  इस दौरान जुलूस में जामा मस्जिद के इमाम हाजी वारिस, हाफिज जाकिर हुसैन, हाफिज जुबेर, हाफिज जकी, हाफिज ताहिर, मौलाना अख्तर, हाजी अंजुम, हाजी मौलाना अकील अहमद, जुल्फिकार अहमद, मौलाना गरकजी, हाजी आफताब हसन खां, एडवोकेट इफ्तिखार अहमद अंसारी, बख्तियार अंसारी, वसीम जावेद अंसारी, नवैद कादरी, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी मोहम्मद तारिक अजीम उर्फ शानू, सपा के वरिष्ठ नेता नईम उद्दीन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम इश्तियाक खान, भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के युवा मंडल अध्यक्ष अब्दुल वाजिद अंसारी,  कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष ताहिर राजा नूरी, शरीफ अंसारी, नदीम अंसारी,  सभासद जाकिर, सभासद तस्लीम उर्फ टिंकू, सभासद डॉक्टर मोईन उद्दीन, गुड्डू डिश, आदि तमाम कस्बे के समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ