दधिकांदों शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर चिंतन, बिजली विभाग का रवैया लापरवाह



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली _ चार सितंबर को चंद्र नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री सीताराम मंदिर, कटरा चांद खां से निकाली जाने वाली 134 वीं भगवान श्री कृष्ण जी महाराज की परंपरागत दथिकांदों शोभायात्रा की तैयारी के संबंध में एक बैठक में समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई,  जिसमें अब तक की तैयारी के विषय में चिंतन व चर्चा की गई।  बैठक का संचालन समिति के महामंत्री सोमपाल प्रजापति ने किया।                                                                      

समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शोभा यात्रा वाले दिन पूरी शिद्दत से भगवान का यह कार्य सिद्ध करें।

समिति के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता दिनेश दददा एडवोकेट ने कहा कि शोभा यात्रा की तैयारी के लिए मार्ग के दुरस्तीकरण व सीवर आदि, बिजली आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र दे दिए गए हैं और नगर निगम ने अपनी व्यवस्थाएं शुरू भी कर दी हैं।

किंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली के तारों जर्जर खंबो आदि के संबंध में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया है और यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए बिजली विभाग पूर्णता जिम्मेदार होगा।

शोभायात्रा के संयोजक राजीव निर्भय एडवोकेट ने बैठक में बोलते हुए कहा की नगर के सभी गणमान्य लोगों एवं जन प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं और सभी को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं, सभी लोग उसके अनुसार शोभायात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं।

बैठक में कोषाध्यक्ष उदय प्रकाश गुप्ता ने बताया की सभी ठेले वालों, बैंड वालों ,सजावट करने वालों और सफाई करने वालों को एडवांस रकम देकर कर कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं और चंदा एकत्र करने के लिए कई टीमें बना दी गई हैं । उपाध्यक्ष श्याम मनोहर गुप्ता ने बैठक में बताया की भगवान के स्वरूपों के लिए वृंदावन से कलाकारों को बुला लिया गया है और रथों को सजाने का कार्य चल रहा है और इस बार दर्जनों झांकियां के साथ शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी।   बैठक में सर्वश्री तोताराम गुप्ता, प्रवक्ता दिनेश दद्दा, सर्वेश गुप्ता, सुरेश दिवाकर, राजेश मौर्य बबलू, रामावतार वर्मा, अरुण कुमार एडवोकेट, अमूल गुप्ता, सुशील गुप्ता एवं नरेश गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ