गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, घर में मचा कोहराम




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शाही _  जंगल में मिला महिला की शव। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के गांव सेवा ज्वालापुर की महिला वीरवती पत्नी घनश्याम  आज सुबह अपने धान के खेत में दवा छिड़कने गई थी। और उसके बच्चे स्कूल चले गए थे। दोपहर में जब उसके बच्चे स्कूल से वापस आए तो उनकी मां घर में नहीं थी। तो उन्होंने अपनी मां के वारे में पड़ोसियों से जानकारी की। मगर कहीं से कोई जानकारी न मिलने पर बच्चे ग्रामीणों के साथ खेत की तरफ गए तो महिला की (लाश) शव गांव आने वाले चक रोड के समीप मेवाराम के गन्ने के खेत में उसी की साड़ी से फंदा लगा हुआ मिला। जब मृतक महिला की सूचना उसके घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। उसके बाद महिला के परिजन और ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। सूचना पर थाना प्रभारी  फोर्स के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। ग्रामीणों ने बताया मृतक महिला का पति घनश्याम पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी वीरवती अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ घर पर रहती थी। 



आज सुबह वह धान के खेत में दवाई लगाने गई थी उसके बाद वह घर पर वापस नहीं लौटी।  शाही थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल सिंह भड़ाना ने बताया की एक महिला की शव जंगल में पड़ा मिला है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल, मीरगंज सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने घटना स्थल निरीक्षण किया। तथा ग्रामीणों से घटना के संबंध में  जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ