संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
फतेहगंज पश्चिमी _ सरकार द्वारा भेजी गई किताबें पाकर बच्चों के खिले चेहरे। विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव उनासी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र छात्राओं को सरकार के द्वारा भेजी गई किताबें पुस्तिकाएं बांटी गई। प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने बताया हमारे मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी में 140 बच्चे पढ़ते हैं। उन सभी बच्चों को स्कूल की सह अध्यापिका नम्रता वर्मा, मोनिका मिश्रा, निताशा सक्सेना, सुनीता वर्मा अध्यापक अशोक कुमार के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को किताबें और कार्य पुस्तिकाएं वितरण की गई जिन्हें पाकर बच्चे प्रसन्न हुए। तथा उत्साहित होकर शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गए पाठो को याद कर स्वयं से कार्य पुस्तिकाओं में करने लगे।
(स्कूल की सह अध्यापिका) राज पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुश्री नम्रता वर्मा ने बताया प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए सरकार की तरह से काफी किताबें भेजी जा रही है। जिससे बच्चे पढ़ लिख सके। इसी के साथ सभी छात्र छात्राओं के लिए स्कूल की ड्रेस जूते मौजे बैंग आदि समान खरीदने के लिए बच्चों के माता-पिता के अकाउंट में रुपए भेजे जा रहे हैं।
जिससे स्कूल के बच्चे इस कॉपी किताबें बैग में रखकर स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जा सके। सरकार की मंशा किसी बच्चों में आपस में भेदभाव ना हो इसलिए सारी सुख सुविधा सरकार बच्चों को दे रही है। शिक्षिका का सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से कहा है कि स्कूल के साथ-साथ बच्चों को थोड़ा बहुत घर पर अवश्य पढ़ाऐ।
0 टिप्पणियाँ