संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही दूसरे समुदाय के एक युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर, ब्लैक मेल कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ 3 साल तक (रेप) दुष्कर्म करने तथा शादी करने के बाद पति को वीडियो वायरल करने के मामले में शीशगढ़ थाने में गांव के ही एक नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता महिला ने बताया कि तीन साल पहले वह मानपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। स्कूल से आते समय तीन लोगों ने रुमाल सुधाकर बेहोश कर गाड़ी पर बैठा कर किसी के घर ले गए। वहां तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से (दुष्कर्म) बलात्कार किया। और अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो भी बना ली। उसके बाद उन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी 3 साल तक युक्ति के साथ दुष्कर्म करते रहे। कुछ समय पहले ही पीड़िता की शादी थाना नवाबगंज के गांव निवासी से हुई थी। शादी के बाद भी आरोपी लगातार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। और जब महिला ने आरोपीयों की बात मानने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने 1 जुलाई को उसके पति के मोबाइल पर महिला की अश्लील वीडियो फोटो भेज दिए। पत्नी की अश्लील वीडियो देखकर पति के होश उड़ गए। और उसने पत्नी से नाराज होकर उसे परिवार वालों के पास मायके भेज दिया। कई दिनों तक गांव में पंचायत चलती रही। लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। उधर बताया जाता है कि पति ने भी पत्नी को पास रखने से इंकार कर दिया। पीड़ित महिला ने बरेली एसएसपी व बरेली महिला थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।