पासपोर्ट सत्यापन में रिश्वत लेने आरोप में हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया निलंबित




संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ पासपोर्ट सत्यापन के लिए हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह ने गांव के चौकीदार को लगा दिया। उसके जरिए ही रिश्वत ली। इस मामले में बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। थाना कैंट में तैनात हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह को नबी नगर निवासी मोहम्मद फरजान के पासपोर्ट सत्यापन का काम दिया गया था। जोगिंदर खुद गांव नहीं गया। उसने गांव के चौकीदार जाहिद अली को पासपोर्ट की जांच के लिए फरजान के घर भेज दिया। चौकीदार जाहिद अली ही फरजान के घर से आधार कार्ड समेत अन्य कागजात लेकर आया उसने फरजान से 500 रुपये की मांग की इस पर फरजान ने चौकीदार जाहिद अली को 400 रुपये दिए। इस मामले में बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह को निलंबित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ