जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर भाजपा नेताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मना कर उनके चित्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल सक्सेना, सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष आशीष अग्रवाल आदि ने फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। 



इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल और पंजाब के विभाजन की मांग उठाकर प्रस्तावित पाकिस्तान का विभाजन कराया और आधा बंगाल और आधा पंजाब खंडित भारत के लिए बचा लिया। 1951 में भारतीय जनसंघ का गठन किया।



इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके संघर्षों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा नेता जगत सिंह उर्फ सनी, सर्राफा व्यापारी सुधीर पोरवाल, संजीव शर्मा, सूचित अग्रवाल, डॉ मुदित सिंह, शशांक अग्रवाल, गौतम गोयल, मयंक अग्रवाल, राहुल गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, सुबोध पोरवाल, जतिन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, हिमांशु मिश्रा आदि भाजपाई मौजूद रहें।           


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ