एसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, बंद सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने का आदेश



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर जौनपुर 8 मार्च: पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने गुरुवार देर रात्रि कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के साथ परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।
          
कोतवाली पहुंचे पुलिस ने अधीक्षक ने सबसे पहले कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में रखी अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव को लेकर गभीर दिखे। उन्होंने एनसीआर रजिस्टर, दर्ज हुए मुकदमें की स्थिति के साथ मुकदमों के निस्तारण की स्थिति जानी। इसके बाद उनके द्वारा सीसीटीवी के चल रहे कैमरों की स्थिति देखी। जो नही चल रहे उन्हें जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कोतवाली का सीसीटीएनएस कक्ष के साथ नवनिर्माण आवास के साथ पुराने आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर सहित पुराने आवासों के पास गंदगी देख उन्हें जल्द से जल्द साफ सफाई का निर्देश दिया। परिसर के बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की शिकायत रजिस्टर को देखा और उसके निस्तारण को देख संतुष्टि जाहिर की। महिला हेल्प डेस्क के बाद उन्होंने मालखाने में रखे गन व राइफल की स्थिति देखी। अंत मे उन्होंने भोजनालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार को अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान इंस्पेक्टर हरिराम वर्मा, अरविंद चौहान के साथ सभी उपनिरीक्षक व कांस्टेबल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ