मतदान केन्द्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण




नगर पंचायत मछलीशहर के 15 बूथों पर पहुंचकर ली जानकारी

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर।बुधवार को दोपहर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर के बिहारी महिला महाविद्यालय में बने6,फौजदार इंटर कालेज में बने 7और प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बने 2बूथों का निरीक्षण किया।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया से मतदान के दौरान आने वाली दिक्कत के बारे मे जानकारी ली।

उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि मतदान के लिए कुल 30 बूथ बनाए गए हैं।जिसमे से 15 बूथ उक्त तीनों विद्यालयों में ही बना है।पूर्व में मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नही हुई है।कन्या जूनियर हाईस्कूल बूथ  संवेदनशील  है। जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी,वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था आदि के बारे में चर्चा की।मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सी ओ अतर सिंह, ई ओ बृजकिशोर गौर,प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे, और राजस्व विभाग के चुनाव कार्य से संबंधित स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ