भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी जयंती सिंह ने अपना नामांकन कराने के बाद किया जनसंपर्क



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी जयंती सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मीरगंज तहसील पहुंचकर फतेहगंज पश्चिमी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया।     



जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान की पत्नी जयंती सिंह ने अपने सास, ससुर, सगे संबंधी और कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत, राजनीतिक व्यक्तियों का आशीर्वाद लेकर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा की। उसके बाद जयंती सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मीरगंज तहसील में पहुंचकर फतेहगंज पश्चिमी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया उसी के साथ कस्बे के 15 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों का भी नामांकन कराया। 





इससे पहले रेलवे स्टेशन के पास भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान के निवास पर उनके समर्थकों ने संजय चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती जयंती सिंह का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद संजय चौहान और उनकी पत्नी जयंती सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर मीरगंज तहसील पहुंचकर नामांकन कराया। मीरगंज तहसील में नामांकन कराने के बाद वहां से वापस अपने घर पर पहुंच कर अपने समर्थकों को जलपान कराने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती जयंती सिंह और उनके समर्थकों ने कस्बे में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, श्रीमती  प्रेरणा सिंह, प्रशांत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनुज कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, व्यापारी सचिन चौहान, अमित साहू, सभासद ओमेंद्र चौहान, सभासद ठाकुर धीरेंद्र सिंह, एडवोकेट यशेंद्र सिंह, मास्टर नेत्रपाल सिंह, अमर सिंह, तिलक सिंह, प्रधान वेदपाल सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, दिनेश दीक्षित, चंद्रपाल मौर्य, एडवोकेट चक्रवीर सिंह चौहान, एडवोकेट राकेश गंगवार, विक्की चौहान, प्रशांत सिंह, अंकुर सिंह, राजा अग्रवाल, ठाकुर राहुल सिंह, प्रिंस चौहान, जतिन चौहान, ठाकुर उमेश सिंह, डॉ प्रेम सिंह गंगवार, चौधरी विजेंद्र सिंह, मनोज दिवाकर, डॉ अनूप दिवाकर, दीपक तोमर, शीलू चौहान, एडवोकेट अंकित सिंह, शीतल भारद्वाज, सोमपाल राजपूत, पंडित कुंज बिहारी लाल, सभासद अनिल सिंह, जय मां भगवती स्कूल के प्रबंधक राजेश सक्सेना, गौरव मिश्रा, अध्यापक सुनील शर्मा, मोनू ठाकुर आदि लोगों मौजूद रहे। इसी के साथ साथ काफी तादाद में महिलाएं भी मौजूद रही।                        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ