दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर अगले 90 दिनों तक आने-जाने वाले लोगों को झेलनी होगी परेशानी, डाइवर्ट रहेगा रुट



गुरुग्राम से दिल्ली या दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले वाहन सवारों को अगले तीन महीने तक परेशानी झेलनी होगी। अगले तीन महीने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे की मुख्य लेन को बंद कर यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्जन के साथ ही वाहन चालकों को कुछ वैकल्पिक रास्तों का सुझाव भी एनएचएआई की ओर से दिया जा रहा है। डायवर्जन आज से शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में दो अंडरपास व एक फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए एक्सप्रेस वे का 500 मीटर का हिस्सा बंद किया गया है। शिव मूर्ति के पास एक अंडरपास द्वारका एक्सप्रेसवे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ेगा, जबकि दूसरा द्वारका लिंक रोड को एनएच-48 दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक, अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक्सप्रेस वे पर वाहनों को दिल्ली की ओर कैरिजवे के साथ से स्लीप रोड की ओर मोड़ा जाएगा। 

शिव मूर्ति चौराहे के पास एक्सप्रेसवे पर वाहनों को नए स्लीप रोड पर मोड़ा जाएगा। इस रोड से रोजाना करीब 75 हजार वाहन गुजरते हैं। ऐसे में गुरुग्राम से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले वाहनों को एमजी रोड व कापसहेड़ा की तरफ से डायवर्ट किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य 90 दिन में पूरा हो जाएगा। इस हिस्से में 90 दिन बाद ही यातायात सुचारू रूप से बहाल हो पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ