नवसंवत्सर पर राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन



आगामी पीढ़ी की जानकारी के लिए हिंदू नववर्ष मनाना जरूरी__सुरेश जी

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

मछलीशहर जौनपुर। नवसंवत्सर के अवसर पर आयोजित आर एस एस के कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक और क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश सुरेश जी ने बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ीया अपने नव वर्ष को समझे और जाने, इसलिए हमें श्रद्धा और उल्लास के साथ हिंदू नव वर्ष को मनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि में मां शैलपुत्री के पूजन को विस्तार पूर्वक बताया। सभी स्वयंसेवकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। बौद्धिक कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अभिलाष पाल (गुरु जी) ने की। उन्होंने अध्यक्षी भषाढ़ में कहा कि हमें अपने भारतीय संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए आने वाली पीढ़ी को इसकी जानकारी अवश्य दें। उक्त कार्यक्रम के पश्चात आर एस एस के स्वयं सेवकों ने जिला प्रचारक प्रभात जी के नेतृत्व में नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से आरंभ होकर नगर के पुरानी बाजार, मंगलबाजार भ्रमण करते हुए पुनः उक्त स्थान पर समाप्त हुआ। इस दौरान नगर में लोगों ने स्वयंसेवकों के ऊपर फूलों की वर्षा किया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र पान्डेय विभाग संपर्क प्रमुख जौनपुर समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। मंच का संचालन नगर कार्यवाह अरविन्द जी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ