फतेहगंज पश्चिमी के सोहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से धमाके के साथ फुँके बिजली यंत्र, हुआ लाखों का नुकसान



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली में कई दिनों से खराब मौसम के चलते हो रही भारी बारिश से जहाँ विभिन्न फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीं फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम सोहरा में गढ़ गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है। बताते चलें कि भारी बारिश से खेतों में पकी व अधपकी खड़ी गेंहूँ एवं सरसों तथा आलू की फसलों को खास तौर पर भारी नुकशान हुआ है। 


वहीं फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरा निवासी मोहम्मद फिरोज सैफी पुत्र मोहम्मद अहमद के दो मंजिला मकान के ऊपर रात्रि लगभग 12 बजे करीब बारिश के बीच तेज गढ़ गड़ाहट के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो मंजिला मकान में कई कमरों में दरार पड़ गई और घर में लगे टीवी फ्रिज कूलर इनवर्टर बैटरी सब फुक गया इसके अलावा पूरे घर की बिजली फिटिंग की लाइन तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गई। और मकान के लिंटर में कई जगह छेद हो गए। जिससे बारिश का पानी घर में भर गया बिजली की आवाज से परिजनों में दहशत फैल गई।पीड़ित फिरोज सैफी ने बताया कि अकाशीय बिजली गिरने से मकान छतिग्रहस्त होने के साथ सभी इलेक्ट्रिक यंत्र फुँक गए हैं गनीमत रही कि मैं और मेरी माँ नूर बानो, बहन मोबीन, भाई फिरदोस आदि लोग दूसरे कमरे में शो रहे थे। वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली की आवाज इतनी भयंकर थी कि मोहल्ले के लोग जाग गए और गांव में बिजली गिरने की सूचना पर प्रमुख समाज सेवी इस्लाम हुसैन, बीडीसी सदस्य शरीफ, इमरान, मोहम्मद रिजवान, कौशर, वसनवी, शहीद, चांद मोहम्मद, छोटे सैफी आदि लोगों ने आकर मदद की और मौके पर पहुंचे इस्लाम हुसैन ने मीरगंज तहसील के आला अधिकारियों लेखपालों को आकाशीय बिजली गिरने की सूचना दी। फिरोज सैफी ने बताया कि दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह भी बताया कि अधिकारियों और लेखपाल को सूचना देने के बाद कोई भी देखने मौके पर नहीं पहुँचा है जिससे पीड़ितों में तीव्र रोष व्याप्त है। आकाशिए बिजली गिरने से हुए भारी नुकशान के चलते पीड़ित ने प्रदेश सरकार से सहयोगार्थ आर्थिक सहायता की माँग की है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ