सड़क हादसे में किसान की हुई मौत परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम


      
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  नेशनल हाईवे टोल प्लाजा से आगे पट्टी में फौजी ढाबा के पास डीजल लेने जा रहे किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई, हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव राजमार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, इससे हाईवे की एक लेन पर करीब 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कर करीब 1 घंटे बाद जाम खुलवाया, पिपरिया निवासी राजवीर सिंह उम्र 48 वर्ष पट्टी के पास घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं, बृहस्पतिवार को वह फसल की सिंचाई करने खेत पर गए थे, डीजल खत्म होने पर बाइक से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप जा रहे थे, फौजी ढाबा के सामने रामपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन से राजवीर की बाइक से टक्कर हो गई, वाहन से कुचलने की वजह से राजवीर की मौके पर मौत हो गई, हादसा होता देख मौके पर भीड़ जुट गई। 





भीड़ में से किसी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शव हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया, सूचना पर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी मनोज कुमार फोर्स की साथ मौके पर पहुंच गए, उन्होंने एंबुलेंस मंगवाई को आक्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस में आग लगाने का प्रयास किया, जैसे तैसे एंबुलेंस चालक ने खुद को बचाया, थाना प्रभारी ने चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित परिजनों को शांत किया, इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, उसके बाद पुलिस ने करीब 10 बजे जाम खुलवाया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ