धंतिया से साइबर ठगी और हवाला के तीन खिलाड़ी गिरफ्तार, नाइजीरियन गैंग के लिए करते थे काम, भारी संख्या में एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  साइबर ठगी के नाम से जाना जाने वाला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का गांव धंतिया में मीरगंज सीओ हर्ष मोदी थाना प्रभारी अश्वनी सिंह की टीम ने तीन साइबर ठगों को पकड़ा उनके पास से एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, लैपटॉप एवं नगदी बरामद की है फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस द्वारा नाइजीरिया के लिए खाते खुलवाने के लिए साइबरक्राइम करने वाले शातिर तीन अभियुक्तों को मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास करते हुए हाई-वे के एएनए कट पर पुलिस चैक पोस्ट के पास से साजिद खान पुत्र साकिर खान, मोइन खान पुत्र आमीन खान, मोहम्मद राशिद खां पुत्र इसराइल खां निवासीगण धंतिया को एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार कर थाने पर ले आई। सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उनके द्वारा नाइजीरिया के लिए खाता खुलवा कर साइबर क्राइम अन्य जनपदों व अन्य राज्यों में करना बताया।

साइबर ठगों के पास से बरामद

स्विफ्ट कार नंबर यूपी 25 ए ए 7174 के साथ तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, बैंक आफ बड़ौदा के मिनी स्टेटमेंट की पर्ची, एचडीएफसी बैंक व पीएनबी बैंक की दो पासबुक, छः चैक बुक, मेट्रो कार्ड, 11एटीएम कार्ड, 4 एटीएम के गोपनीय पिनकोड, 1 लैपटॉप, 1नेटशटर चिप सहित, 8  मोबाइल फोन जिसमें 2 एंड्रॉयड व 6 की पैट वाले फोन है साथ ही 18000 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।

पकड़े गए साइबर क्राइम आरोपियों पर थाना फतेहगंज पश्चिमी, थाना सीबीगंज, थाना वारादरी व थाना एयरपोर्ट दिल्ली में भी मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में आगे बताया कि जो लोग उनके साथ मिलकर काम करते हैं वह भी गांव के भूरा उर्फ अफसर अली पुत्र महबूब शाह, जाबिर पुत्र छोटे खां, राशिद खां पुत्र शाकीर खां हैं जिनकी तलाश थाना पुलिस कर रही है।

साइबर ठगों को पकड़ने वालों में दरोगा वीरेन्द्र सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, अर्जित कुमार के साथ कांस्टेबल इरशाद, अल्ताफ,अरूण कुमार,संकित राठी रहे।

धंतिया गांव के अधिकांश लोग साइबर ठगी के काम में लिप्त हैं जिले के ही नहीं दूसरे राज्यों की पुलिस भी कई बार यहां से ठगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया की फरार साइबर ठग भूरा  उर्फ अफसर अली पुत्र महबूब शाह, जाबिर पुत्र छोटे खां, राशिद खां पुत्र शाकीर खां निवासीगण ग्राम धंतिया को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ