संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में नकासे वाले बाग में दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर फायर झोंक दिया, युवक ने भाग कर बचाई जान, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी शिवा घर से मॉर्केट में सामान खरीदने जा रहा था।नकासे बाले बाग में जैसे ही पहुंचा तभी अचानक सामने से मुन्ना अपने तीन दोस्तों के साथ पहुँच गया। और शिवा को रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट की फिर कमर से तमंचा निकाल कर फायर कर दिया।शिवा चौधरी बाल बाल बच गया।फायर की आवाज सुनकर सामने घरों से लोग आ गये। लोगो को देख वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये।उसके बाद मुन्ना लड़को के साथ चौड़ा खड़ंजा पर पहुंचा और शिवा कठेरिया को रोक कर उसके साथ मारपीट कर तमंचा तान दिया, और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। सूचना पर पीआरबी पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई।वह घटना की जांच कर रही है।इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है फायर की घटना झूठी है।खबर लिखे जाने तक किसी ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी थी।
0 टिप्पणियाँ