कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था, अतिक्रमण, को लेकर सीओ ने व्यापारियों व चौकीदारों के साथ की मीटिंग



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  चौकी परिसर में मीरगंज सीओ हर्ष मोदी एवं थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने कस्बा वासियों, व्यापारियों, एवं चौकीदारों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधानों के साथ मीटिंग की, और नगर में फैले अतिक्रमण से जाम लगने की समस्याओं एवं सड़क के किनारे लगे फड़ ठेले पीछे लगाने, स्थाई टेंपो स्टैंड बनाने, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाने, नगर के मुख्य चौराहे पर नगर पंचायत के माध्यम से सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने, चौकीदारों के सजग रहने, अपराधियों की गोपनीय सूचना पुलिस को देने संबंधित बातें रखीं गई, और कहा कि कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण इलाके में होने वाली घटनाओं की सूचना पुलिस को देने की बात कही जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न ना हो सकें। 



मीरगंज सीओ हर्ष मोदी ने कहा हर गांव में चौकीदारों को प्रशासन ने नियुक्त किया है, वह छोटी बड़ी सभी सूचनाएं पुलिस को दें, यूनियन बैंक मैनेजर एस पी सिंह ने कस्बे में बड़े वाहनों की नो इंट्री की बात रखी, जिससे कस्बे जाम से निजात मिल सके, मीरगंज सीओ ने तत्काल निर्देश देते हुए कहा कि चौराहा से बड़े वाहनों को बाईपास की तरफ मोड़ दिया जाए, और ब्लाक से  बडे़ वाहनों को बाईपास की तरफ मोड़ा जाएं, सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए। 



इस दौरान थाना प्रभारी अश्वनी कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सचिन चौहान, पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉक्टर प्रेम सिंह, सूरज राठौर, अमन सिंह, ओमेंद्र चौहान, शोभित अग्रवाल, नदीम अंसारी, ताहिर रजा नूरी, अंशुल सक्सेना, बब्बू अंसारी, राजू रस्तोगी, संस्कार अग्रवाल उर्फ हनी, शशांक अग्रवाल, हसनैन अंसारी, अनुज भारद्वाज, सरदार अजहरी, इरफान सलमानी, बैंकों के शाखा प्रबंधक, और थाना क्षेत्र के चौकीदार व कस्बे के प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य, संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।                                  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ