शीशगढ़ के युवक का दिल्ली में हुआ अपहरण, पत्नी के व्हाट्सएप पर मैसेज कर एक लाख की मांगी फिरौती



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ मजदूरी के रुपये लेने दिल्ली गए युवक का वहां अपहरण हो गया, शनिवार को परिजन के व्हाट्सएप पर एक  लाख रुपये की फिरौती का संदेश आया तो मामला संज्ञान में आया, अपहरणकर्ताओं की धमकी के चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है, शीशगढ़ निवासी सुहैल अहमद उम्र 45 बर्ष की कस्बे में किराने की दुकान है, उसने 2 साल पहले दिल्ली की एक वॉशिंग पाउडर कंपनी में काम किया था, उसकी मजदूरी के 22 हजार रुपये कंपनी के मालिक पर बकाया था, परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी को कंपनी के मालिक का फोन आया उसने मजदूरी चुकाने के लिए युवक को दिल्ली बुलाया, युवक रुपये लेने दिल्ली चला गया, 19 जनवरी को उसने साढू अफजाल से बात की, इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, शनिवार को उसके मोबाइल से पत्नी के व्हाट्सएप पर एक लाख रुपये की फिरौती का मैसेज आया, अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी है कि उन्होंने व्यापारी का अपहरण कर लिया है, उसके खाते में जमा दो लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं, एक लाख की फिरौती व्यापारी के खाते में जमा करा दें, रकम मिलने के बाद व्यापारी को छोड़ देंगे, साथ ही धमकी दी है कि पुलिस को सूचना दी तो व्यापारी की हत्या कर देंगे, मैसेज से डरें परिजनों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।        





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ