सरकारी गोदाम खाली, खाद के लिए किसानों में मचा हाहाकार




400 रुपए से अधिक दाम पर दुकान से खाद लेने को मजबूर है किसान

जिम्मेदार भी किसानों की समस्या से बने हुए है अनजान

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

जौनपुर....जहा एक ओर प्रदेश सरकार किसानों की हित की बात करते हुए नही अघाती,वही दूसरी ओर जिलेभर में खाद की किल्लत से किसानों का बुरा हाल हो रहा है।आलम यह है कि किसान अपनी फसलों की भराई के बाद खाद 400 से अधिक पैसा देकर दुकान से खरीदने पर मजबूर है।अधिकतर सरकारी खाद की दुकानों पर ताला लटका हुआ है।किसानों में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है।जिम्मेदार भी इस समस्या के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने से कतरा रहे है।इस तरह से किसानों की विकट समस्या की ना तो प्रशासन ही खबर ले रहा है और ना ही कोई जिम्मेदार आगे आ रहा है।जिससे सरकार की किसानों के प्रति हमदर्दी जगजाहिर हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ