Ganga Vilas Cruise: PM मोदी इस दिन दिखाएंगे सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी, 5 स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधायें



वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लम्बे Ganga Vilas रिवर क्रूज को हरी झंड़ी दिखाएंगे। इस क्रूज सर्विस की शुरुआत पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस समय गंगा के किनारे मौजूद रहेंगे।

दुनिया का सबसे लंबा Ganga Vilas रिवर क्रूज की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। जो 18 सुइट हैं, वह बेहद आलीशान हैं।

इसमें एक रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी है। इस रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजन परोसने वाले कुछ बुफे काउंटर मौजूद हैं। गंगा विलास क्रूज की खास बात यह है कि गंगा विलास भारत में निर्मित पहला रिवर क्रूज है जो वाराणसी और डिब्रूगढ़ के बीच कुल 3,200 किलोमीटर की यात्रा 50 दिनों में पूरी करेगा। ये 50 दिनों की अवधि में भारत में गंगा, भागीरथी, हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित 27 नदियों के लगभग 3,200 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा। क्रूज सफर के दौरान 50 से अधिक फेमस पर्यटक स्थलों पर रुकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ