बरेली: ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी में गरजे भाकियू कार्यकर्ता



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  ब्लॉक मुख्यालय पर हुई भाकियू की मासिक बैठक में गांव कुरतरा में श्मशान भूमि के बीच में डाले जा रहे रोड का मुद्दा उठाया गया, बीडीओ के बगैर ज्ञापन लिए चले जाने से नाराज कार्यकर्ता उनके कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने लगे, बाद में एडीओ कृषि को ज्ञापन देने के बाद धरना समाप्त हुआ, जानकारी के अनुसार गांव के नक्शे के मुताबिक जब श्मशान भूमि में किसी तरह का रास्ता नहीं है, तो सड़क क्यों डाली जा रही है, इसके अलावा छुट्टा पशुओं को पकड़ने समेत 10 सूत्री ज्ञापन तैयार किया गया, लेकिन कार्यकर्ता जब ज्ञापन देने गए, तो बीडीओ आशीष पाल बरेली चले गए, इससे खिन्न होकर उन्होंने उनके दफ्तर के सामने बैठकर नारेबाजी की, कर्मचारियों ने पुलिस भी बुला ली, आधा घंटे के बाद बीडीओ ने फोन पर बैठक में होने का हवाला देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया, इसके बाद एडीओ कृषि केपी गंगवार ने ज्ञापन लिया। 



इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, विशाल पाल, झुंडे सिंह आदि लोग मौजूद रहे।                  






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ