बैंक्वेट हॉल के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ रिदान बैंकट हॉल के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी, जानकारी के अनुसार इनाम उद्दीन पुत्र शाहवुद्दीन निवासी C-107 अबुल फजल इंकलेव पार्ट 2 शाहीन बाग जामिया नगर नई दिल्ली, अपने दोस्त बिजनेस पार्टनर परवेज अंसारी की शादी के प्रोग्राम में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी आए थे, वहां पर कस्बे के रिदान बैंकट हॉल के सामने अपनी हौंडा शाइन मोटरसाइकिल DL-35-DX-4705 नंबर की गाड़ी बैंकट हॉल के सामने खड़ी करके हॉल के अंदर चले गए, लौट के आने पर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी उन्होंने मोटरसाइकिल की काफी तलाश की मगर मोटरसाइकिल का कोई पता ना लग सका, उसके बाद इनाम उद्दीन ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ