शादी करने की जिद पर प्रेमी की दहलीज पर पहुंची प्रेमिका, दोनों पक्षों में हुआ मारपीट का हाई वोल्टेज ड्रामा




बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ प्रेमी के  प्यार में दीवानी प्रेमिका आज  अपने प्रेमी की दहलीज पर पहुंचकर  शादी करने की जिद करने लगी,  इस हाई वोल्टेज ड्रामे की जब परिजनों को खबर लगी तो प्रेमी व प्रेमिका के परिजनों में  जमकर मारपीट हुई, प्रेमी के परिजनों ने पुलिस को प्रेमिका के परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है,  जानकारी के अनुसार शीशगढ़ के पड़ोसी गांव के निवासी अय्यूव शाह ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके बेटे दानिश का गांव की ही किशोरी से पिछले 5 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था  प्रेमी प्रेमिका शादी करने पा आमादा थे, लेकिन परिवार के लोग शादी को तैयार नही थे,  जिसको लेकर गांव में पंचायत हुई कि लड़का लड़की दोनों एक दूसरे से कोई मतलब या सम्बन्ध नही रखेंगे,  दोनों परिजनों की स्वेच्छा से अपना नया रिश्ता तय करेंगे,  आरोप है कि शाम को लड़की अपने प्रेमी के घर पहुंच गई, और शादी की जिद करने लगी। हाई बोल्टेज ड्रामा होते देखकर  दोनों पक्षों के लोग जमा हो गये, इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी, मारपीट में दो महिलाएं घायल हुई हैं  पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

शीशगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ