ब्रोसिड ने सौरभ भांबरी की शानदार बल्लेबाजी के चलते ओसिस पर दर्ज की आसान जीत
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बरेली खलीफा क्रिकेट एकेडमी खुसरो डिग्री कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे ब्रोसिड टी-20 बैश लीग में आज पहला मैच पालिका क्रिकेट एकेडमी कानपुर और डीपीएस क्रिकेट ऐकाडमी रुद्रपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम गजेंद्र कुशवाहा की हैट्रिक सहित 5 रन पर 5 विकेट की घातक गेंदबाजी के चलते 15 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 88 रन ही बना सकी। नीलेश कौल ने 37 और अभय यादव ने अपनी टीम की ओर से 28 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस रुद्रपुर की टीम ने आशीष चौधरी की शानदार बल्लेबाजी 22 गेंद पर 38 रन की मदद से 13.4 ओवर में आसानी से 89 रन बनाकर मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गजेंद्र कुशवाहा को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा लीग मैच कोसिस क्रिकेट एकेडमी और ब्रोसिड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोशिश क्रिकेट एकेडमी की टीम विवेक पुरी, तारिक और ऋषभ मिश्रा की घातक गेंदबाजी के चलते 15 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 96 रन ही बना सकी। ओसिस की ओर से सौरभ गंगवार ने 32 रन बनाए। ब्रिरोसिड के विवेक पुरी ने 3 तारिक और ऋषभ मिश्रा ने 2 - 2 विकेट लिए। जवाब में ब्रोसिड की टीम ने कप्तान सौरभ भांबरी की नाबाद 46 रनों की पारी के चलते 13.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सौरभ भांबरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ब्रोसिड ग्रुप की डायरेक्टर श्रमति अनीता भांबरी, खुसरो पी जी कॉलेज के चेयरमैन श्री शेर अली जाफरी, खलीफा क्रिकेट ऐकाडमी के कोच महफूज खान और नवाबगंज के कांग्रेसी नेता रियाज अंसारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ