जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा नेता से की गाली गलौज, फर्जी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दी धमकी



बरेली _ जिला पंचायत सदस्य ने गाली-गलौज कर भाजपा नेता को फर्जी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दी धमकी। 

जानकारी के अनुसार तहरीर के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी भाजपा नेता पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा विक्रम सिंह परमार पुत्र हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि वह मित्र के यहां गए थे, तभी वहां फोन पर जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने फोन कर गाली गलौज कर फर्जी झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भेजने की धमकी दी, और कहा  थाना प्रभारी से मेरी खास जान पहचान है, भाजपा नेता ने विक्रम सिंह परमार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर देकर थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही की मांग की है, भाजपा नेता पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के विक्रम सिंह परमार ने बताया जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने मुझे फर्जी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है, मैंने थाने में तहरीर देकर थाने के सीo यू oजीo व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो क्लिप भेज कर उचित कार्रवाई की मांग की है, और कहा अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं उच्च अधिकारियों से के पास जाकर शिकायत करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ