कैम्ब्रिज स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस




विशेष संवाददाता

गुरुग्राम के सेक्टर 9A में स्तिथ केम्ब्रिज स्कूल में बड़े धूम धाम से क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चो के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे बेबी शो, ड्राइंग कम्पटीशन के साथ साथ अभिभावकों के लिए खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए। सभी बच्चों ने स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

ब्रांच हेड शिप्रा की बाईट


स्कूल की प्रिंसिपल एवम ब्रांच हेड शिप्रा मैडम ने बताया कि कैम्ब्रिज स्कूल की तरफ से हर साल इस तरह के आयोजन किये जाते है। यह आयोजन भारत मे होने वाले सभी त्योहारों पे किये जाते है। इसके साथ ही शिप्रा ने स्कूल में हो रहे क्रिसमस फेस्ट के बारे में बताया कि इस फेस्ट में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बहुत उत्साहित है। फेस्ट में गेम्स स्टाल के साथ शॉपिंग स्टाल भी लगाए गए। सांता क्लाउज़ ने बच्चो को चॉक्लेट वितरित की।



इस अवसर पर 5 साल से कम उम्र एवम 5 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए भी ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बहुत ही सुंदर चित्र बनाये। इन सभी कार्यक्रमों के अलावा स्कूल की अध्यापिकाओं ने क्रिसमस की तर्ज पर बहुत ही सुंदर झांकी सजाई। 

तृषा और वाणी ने ड्राइंग कम्पटीशन जीता, आरना, आर्यवीर, दुर्वि और सात्विक रहे बेबी शो के विजेता।



इस अवसर पर स्कूल की ब्रांच हेड एवम प्रिंसिपल शिप्रा मैडम, आरज़ू मैम, ऋचा मैम, सृष्टि मैम, भावना मैम, के साथ स्कूल में पड़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ