कार और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  बीएसएफ गेट मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार और दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस की मदद से हाईवे के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां मोटरसाइकिल सवार दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।कार सवार फरार।

मिली जानकारी के अनुसार गुलामपीर निवासी मिलक शाही प्रथमा बैंक में कार्यरत है।आज वह किसी काम से अपनी रिश्तेदारी टिटौली गाँव आये थे।वहाँ से लौटने के बाद अपने घर मिलक जा रहे थे। रास्ते में बीएसएफ गेट के पास मन्दिर के सामने पहुँचे तभी सामने से आती दो बाइकों और कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार मिश्रयार खान व अफसर खान निवासी केसरपुर थाना मीरगंज एवं देवदत्त ग्राम पनबढ़िया थाना फतेहगंज पश्चिमी रोड पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए।एक्सीडेंट के बाद कार खाई में पलट गई और दोनों बाईक छतिग्रस्त हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को हाईवे के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां तीनों युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस क्रेन की मदद से कार और बाइको को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया। वहीँ कार सबार गुलामपीर कार छोंड़कर फरार हो गये।          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ