अवध विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख की घोषित




बीए, बीएससी, बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 04 जनवरी है।

शानू मिश्रा की रिपोर्ट

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की आॅनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख घोषित की गई। छात्र-छात्राएं 04 जनवरी तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनके द्वारा परीक्षा फार्म 06 जनवरी तक महाविद्यालय में जमा करना होगा। दूसरी ओर समस्त महाविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म को 07 जनवरी तक सत्यापन किया जायेगा। वहीं प्रथम सेमेस्टर में बैक लाॅग व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। इसके उपरांत ही ऐसे छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ सकेंगे।

 
अविवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की। प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय सर्वप्रथम यूआईएन व जन्मतिथि को अंकित करते हुए फार्म पूरित करेंगे। वहीं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं द्वितीय सेमेस्टर के अनुक्रमांक अंकित करते हुए आवेदन करेंगे। यदि किसी छात्र-छात्रा द्वारा आनलाइन परीक्षा फार्म भरते समय त्रुटि हो जाती है तो ऐसी दशा में आवेदित परीक्षा फार्म महाविद्यालय द्वारा संशोधन किया जायेगा। दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यदि किसी महाविद्यालय में संबंधित पाठ्यक्रम या विषय की सम्बद्धता सत्र 2022-23 हेतु प्राप्त नही है। फिर भी ऐसे छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म सत्यापित किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-23 की परीक्षाएं जनवरी माह में कराई जानी प्रस्तावित है। छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ