टीकाकरण सर्वे के दौरान आशा वर्कर के साथ हुई मारपीट



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना  गांव टिटौली में टीकाकरण सर्वे के दौरान आशा वर्कर के साथ मारपीट की गई, आशा वर्कर रजनी की ओर से इस मामले में गांव के सुधीर और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी गई है, रजनी ने बताया वह गांव में ही आशा वर्कर के पद पर तैनात है, वह गांव में सर्वे कर रही थी, सर्वे के दौरान वह गांव के ही सुधीर के घर गई, आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते सुधीर और उसके परिवार वालों ने रजनी के साथ मारपीट की, सरकारी अभिलेख फाड़ने का प्रयास किया, पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़िता का मेडिकल के लिए भेजा है।                          




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ